सूर्य के रहस्यों को खोलने के लिए नासा प्रक्
Last Updated 10 Feb 2010 10:16:22 AM IST
|
वाशिंगटन। सूर्य के रहस्यों का अध्ययन करने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा बुधवार को एक उपग्रह के प्रक्षेपण की तैयारी में है। सौर तूफानों से धरती पर मौसम प्रभावित होता है और धरती के जीवों को खतरा पैदा हो सकता सकता है।
समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार इस कार्यक्रम का निरीक्षण कर रहे नासा के एक अधिकारी माइकल लूथर ने कहा कि सोलर डायनमिक आब्जर्वेटरी (एसडीओ) उपग्रह सूर्य की सतह और उसके भीतर होने वाली गतिविधियों की अधिक जानकारी मुहैया कराएगा।
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस कार्यक्रम से सूर्य से उत्सर्जित होने वाले अरबों टन पदार्थ के बारे में बेहतर भविष्यवाणी की जा सकती है। इस उत्सर्जन से मानव जीवन और स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो सकता है, तेल की पाइपलाइनें कमजोर होती हैं, संचार बाधित होता है और ऊर्जा समस्या पैदा होती है।
खराब मौसम के कारण इसके प्रक्षेपण में विलंब हो चुका है और नासा के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तेज हवाओं के कारण बुधवार का प्रक्षेपण भी टल सकता है।
Tweet |