भारत पहुंचे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति
Last Updated 24 Jan 2010 05:44:41 PM IST
|
चेन्नई। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यंग-बाक रविवार को चेन्नई पहुंचे। वह चार दिनों के भारत दौरे पर हैं। बाक ने चेन्नई के पास स्थित हुंडई कारखाने का निरीक्षण किया और वहां कुछ समय तक रहे।
अधिकारियों ने कहा है कि तमिलनाडु के श्रम मंत्री टीएन अनबरासन ने हवाई अड्डे पर बाक की अगवानी की। वह वहां से सीधे चेन्नई के बाहर इरंगट्टकोट्टई में स्थित हुंडई मोटर इंडिया कार संयंत्र चले गए और वहां उन्होंने आधा घंटा बिताया।
वह चेन्नई में निवास करने वाले दक्षिण कोरियाई व्यापारियों से मुलाकात करेंगे, उसके बाद शाम को वह वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
हुंडई मोटर के वैश्विक चेयरमैन चुंग मोंगकू भी उस समय संयंत्र में बाक के साथ उपस्थित थे।
बाक गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
Tweet |