टेस्ट क्रिकेट में सचिन के 13 हजार रन पूरे
Last Updated 17 Jan 2010 03:09:22 PM IST
![]() |
चटगांव। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में एक और ऊंचाई छू ली है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन बना लिए हैं और ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में सचिन ने महमूदुल्ला की गेंद पर मिडविकेट बाउंड्री पर चौका लगाकर 13 हजारवां टेस्ट रन बनाया। सचिन उस वक्त 32 रन के निजी स्कोर पर थे।
सचिन अपना 163वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उनके 13 हजार रन में 43 शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं।
Tweet![]() |