‘मेरे लायक भूमिकाएं मुझे मिल रही हैं’
Last Updated 24 Jan 2010 08:50:11 AM IST
|
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह उन्हीं फिल्मों को करना चाहते हैं, जो उन्हें न केवल प्रेरित करे, बल्कि उनके लिए उपयुक्त भी हों। अमिताभ ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि जो भूमिकाएं उनके अनुकूल हैं, वही उन्हें मिल रही हैं।
अपनी बहु प्रतीक्षित फिल्म 'रण' के प्रचार के सिलसिले में बंगलुरू के होटल ताज रिजेंसी में संवाददाताओं के साथ बातचीत में अमिताभ ने कहा कि राम गोपाल वर्मा जो चरित्र गढ़ते हैं, वह हमें प्रेरित करते हैं और 'रण' ऐसी ही एक फिल्म है, जिसे करने में वाकई मुझे बहुत आनंद आया है।
वर्मा और कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप के साथ कार्यक्रम में उपस्थित अमिताभ ने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि जो भूमिकाएं उनके अनुकूल हैं, वही उन्हें मिल रही हैं।
सुदीप को इस फिल्म में उनकी भूमिका के लिए बधाई देते हुए अमिताभ ने कहा कि सुदीप ने इस फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि सुदीप बहुत प्रतिभावान और गंभीर अभिनेता हैं। उनका भविष्य उज्वल है।
'रण' में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने कहा कि वह एक मीडिया समूह के मालिक, विजय हर्षवर्धन की भूमिका में हैं।
अमिताभ ने कहा कि रण की कहानी वर्मा की है। मैं फिल्म में किरदार निभाने वाला एक अभिनेता मात्र हूं। विजय हर्षवर्धन एक ईमानदार व्यक्ति हैं जो निश्चित मूल्यों के प्रति बचनबद्ध है। उसकी जुबान सच्ची है। मैंने वर्मा द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट के अनुसार काम करने की कोशिश की है।
Tweet |