भेल का मुनाफा बढ़ा
Last Updated 21 Jan 2010 03:16:36 PM IST
|
मुंबई। बिजली उपकरणों की आपूर्ति करने वाली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल) ने आज कहा कि 31 दिसंबर 2009 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 35.67 प्रतिशत बढ़कर।,072.5 करोड़ रुपए रहा।
इसी तरह आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 7,422.5 करोड़ रुपए हो गई जो गत वर्ष की समान अवधि में 6,328.5 करोड़ रुपए रही। भेल की बकाया आर्डर बुक तीसरी तिमाही के अंत में।,34,000 करोड़ रुपए थी। बीएसई में भेल के शेयर का मूल्य कारोबार के दौरान 2,340.15 रुपए रहा।
Tweet |