कोड़ा से प्रवर्तन निदेशालय ने चार घंटे पूछ
Last Updated 21 Jan 2010 07:23:13 PM IST
|
रांची। करोड़ो रुपये के घोटाले के आरोपों में फंसे झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से रांची के एक कारावास में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने गुरुवार को तकरीबन चार घंटे पूछताछ की।
सूत्रों के मुताबिक, ‘प्रवर्तन निदेशालय में निदेशक स्तर के चार अधिकारियों ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारावास में तकरीबन चार घंटे पूछताछ की। यह पूछताछ मुख्य रूप से कोड़ा व उनके सहयोगियों द्वारा विदेशों में किए गए निवेश, मुंबई स्थित कंपनियों से गैरकानूनी लेनदेन, हवाला के माध्यम से विदेशों में भेजी गई रकम के बारे में केंद्रित थी।‘
सूत्रों का कहना है कि स्विस बैंक में जमा की गई राशि तथा विदेशों में खरीदी गई खनन कंपनियों के बारे में भी कोड़ा से पूछताछ की गई।
उल्लेखनीय है कि कोड़ा की अवैध संपत्तियों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने कोड़ा के लिए 125 सवालों की एक प्रश्नावली तैयार की है। वह गत 30 नवम्बर से जेल में हैं।
Tweet |