जर्मन बेकरी का कैशियर धमाके का मुख्य गवाह

Last Updated 16 Feb 2010 01:53:19 PM IST


पुणे। पुणे की जर्मन बेकरी का कैशियर प्रवीण कुमार पंथ धमाके का मुख्य गवाह है। प्रवीण कुमार ने अपना बयान दर्ज कराया है। प्रवीण कुमार ने अपने बयान में कहा है कि 13 फरवरी को वह ड्यूटी पर तैनात था। उसी समय 11 से 12 लोग बेकरी में काम कर रहे थे। पारस रिमल और गोकुल बरदेवा ग्राहकों से खाने का ऑर्डर ले रहे थे। शनिवार होने की वजह से बेकरी में ग्राहकों की संख्या 50 से 60 थी। उनमें से ज्यादातर विदेशी थे। प्रवीण के मुताबिक शाम को सात बजे बेकरी का वेटर पारस रिमल ने मुझसे कहा कि बाहर कोई बैग रखा है। मैंने उसको बैग को चेक करने उसे अपने कब्जे में लेने को कहा। वहां भीड़ होने की वजह से मैं कैश काउंटर नहीं छोड़ सकता था। प्रवीण ने बताया कि पारस बैग देखने चला गया और मैं अपने काम में व्यस्त हो गया। लेकिन सिर्फ पांच मिनट बाद एक बड़ा धमाका सुनाई दिया। लकड़ी का एक काउंटर मेरे सामने आ गिरा। समुन देवकोटा मेरी मदद के लिए आगे आया उसके बाद मैं बाहर आया और मैंने बेकरी के बरामदे में छत गिरी हुई देखी। फर्नीचर अस्त-व्यस्त पड़ा था। कई लोग जख्मी हालत में फर्नीचर के नीचे दबे हुए थे। कई लोगों की टांगें टूट गई थी और कुछ के चेहरे काले हो गए थे। शरीर के टुकड़े बिखरे हुए थे। पारस रिमल के पैर में चोट लगने से वह रो रहा था। आसपास के लोग मदद के लिए आए। उन्होंने जख्मी लोगों की मदद की और मृतकों को हटाया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment