जिसेल ने हैती को दिए 15 लाख डॉलर
Last Updated 16 Jan 2010 06:22:12 PM IST
![]() |
दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली सुपरमॉडल जिसेल बंडशेन ने हैती के भूकंप पीड़ितों के राहत कार्यो के लिए 15 लाख डॉलर की राशि दी है।
हैती में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 100,000 से अधिक लोगों के मारे जाने का अनुमान है।
सूत्रों के मुताबिक भूकंप से मची तबाही की खबरें सुनने के बाद ब्राजील की इस सुपरमॉडल ने यह राशि रेड क्रॉस के सुपुर्द कर दी है।
जिसेल कहती हैं कि हैती की त्रासदी से वह बेहद दु:खी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सभी को एकजुट होकर जैसे भी हो सके वैसे आपदा के शिकार लोगों की मदद करनी चाहिए।
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने 10 लाख डॉलर और पिट व जॉर्ज क्लूनी की 'नॉट ऑन अवर वाच' संस्था ने भी 10 लाख डॉलर की सहायता राशि दी है।
इस बीच हैती में जन्मे वायक्लेफ जीएन अपने येल फाउंडेशन के जरिए मदद के लिए पैसा इकट्ठा कर रहे हैं जबकि मैडोना ने 250,000 डॉलर की सहायता राशि दी है।
Tweet![]() |