ओबामा ने रचा इतिहास

Last Updated 19 Jan 2010 10:11:49 PM IST


वाशिंगटन। बराक ओबामा सोशल नेटवर्किंग साइट पर संदेश भेजने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति बन गए हैं। सूत्रों के अनुसार ओबामा जब हैती के लिए सहायता प्रोत्साहन अभियान के तहत अमरीकी रेड क्रॉस के मुख्यालय में सोमवार को रुके तो एजेंसी के नए मीडिया दल के एक सदस्य ने ट्विटर डॉट कॉम पर लोगों को यह कहते हुए एक संदेश लिखा कि ओबामा पहुंच गए हैं। रेड क्रॉस के उस कर्मचारी ने लिखा, ‘राष्ट्रपति ओबामा अपनी पत्नी मिशेल के साथ अब हमारे आपदा अभियान केंद्र का अवलोकन कर रहे हैं।‘ उसके बाद कर्मचारी ने ओबामा से कंप्यूटर के स्क्रीन पर 'अपडेट' नामक बटन दबाने के लिए कहा और ओबामा ने इस संदेश को ट्विटर डॉट कॉम पर रेडक्रॉस की ओर से खुद से पोस्ट कर दिया। कुछ क्षण बाद कर्मचारी ने एक संदेश भेजा, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने अंतिम ट्वीट पर बटन दबाया था। उनके द्वारा इस तरह भेजा गया यह अब तक पहला संदेश है।‘



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment