रायबरेली रेल कोच फैक्टरी में 2011 से होगा उत्पì

Last Updated 28 Jan 2010 09:36:50 PM IST


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा ने कहा है कि रायबरेली रेल कोच फैक्टरी से अगले साल के अंत तक रेल के डिब्बों (कोच) का उत्पादन शुरू हो जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में निर्माणाधीन यह रेल कोच फैक्टरी उनका ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। रायबरेली में मुनियप्पा ने कहा कि वर्ष 2011 के अक्टूबर माह में रायबरेली रेल कोच फैक्टरी से पहले रेल के डिब्बे का उत्पादन होगा। मुनियप्पा ने जिले के लालगंज इलाके में बन रही इस निर्माणाधीन फैक्टरी का दौरा किया और निर्माण कार्य की प्रगति से वह संतुष्ट नजर आए। लगभग 2,000 करोड़ रुपए की लागत से बन रही इस रेल कोच फैक्टरी से हर साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 1,000 रेल कोच का उत्पादन होगा। इस दौरान रेल राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले रेल बजट में उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्तावित 15 नई रेलगाड़ियां बहुत जल्द चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मार्च के आखिर तक मौसम सामान्य होते ही सभी 15 रेलगाड़ियां शुरू कर दी जाएंगी। मुनियप्पा ने कहा कि लखनऊ रेलवे स्टेशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर (वर्ल्ड क्लास) का बनाया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ-वाराणसी के बीच में पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों का भी विकास किया जाएगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment