सभी विवादित मुद्दों पर वार्ता करेगा पाकिस
Last Updated 10 Feb 2010 10:50:32 AM IST
|
इस्लामाबाद। पाकिस्तान बुधवार को विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में भारत के साथ प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की बातचीत के लिए अपना एजेंडा तय करेगा। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया की एक रिपोर्ट से प्राप्त हुई है।
समाचार एजेंसी ऑनलाइन ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस बैठक में एजेंडे के अलावा बातचीत के लिए भारत की ओर से प्रस्तावित तारीखों और भारत से संबंधित अन्य विदेशी नीति के मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा।
एजेंसी ने कहा है कि पाकिस्तान जोर दे रहा है कि बातचीत आतंकवाद तक सीमित नहीं होना चाहिए और समग्र बातचीत की प्रक्रिया बहाल की जानी चाहिए। पाकिस्तान यह भी चाहता है कि दोनों देशों को कश्मीर, सियाचिन, नदी जल, सर क्रीक और अन्य मुद्दों पर भी बातचीत होनी चाहिए।
Tweet |