लद्दाख जाएगी भाजपा की टीम
Last Updated 29 Jan 2010 08:21:00 PM IST
|
नयी दिल्ली। चीन द्वारा लद्दाख और अन्य क्षेत्रों के पास भारतीय सीमा में घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन क्षेत्रों का दौरा करने के लिए अपने सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की एक पांच सदस्यीय समिति गठित की है। यह समिति वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास चीन द्वारा पेश किए जा रहे संभावित खतरे को लेकर रिपोर्ट पेश करेगी।
इस समिति का गठन भाजपा अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने किया है।
भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को बताया,’भाजपा अध्यक्ष ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसमें सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। यह समिति लद्दाख क्षेत्र के पास चीन सीमा से सटे इलाकों का दौरा करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि चीन द्वारा हाल में की गई घुसपैठ से कितना खतरा पैदा हुआ है।‘
भाजपा अध्यक्ष द्वारा गठित की गई पांच सदस्यीय समिति में सांसद और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद और भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी, सांसद रंजन सुशांत, पूर्व सांसद तापिर गौन और भाजपा की जम्मू इकाई के अध्यक्ष निर्मल सिंह शामिल हैं।
Tweet |