अफगानिस्तान में संघर्ष में 7 मरे

Last Updated 30 Jan 2010 04:23:18 PM IST


काबुल। अफगानिस्तान के वारदाक प्रांत में अमेरिकी सुरक्षा बलों के साथ झड़प में अफगान सेना के चार सैनिक मारे गए जबकि पवर्ूी क्षेत्र में दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई। प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा है शनिवार तड़के गश्त से लौटते समय अमेरिकी सुरक्षा बलों और अफगान जवानों में झड़प हो गई। शहीदुल्लाह शाहिद ने बताया, "अफगान सेना के चार जवान मारे गए सात अन्य घायल हो गए।" उन्होंने कहा कि अमेरिकी पक्ष में कोई हताहत हुआ या नहीं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं। उन्होंने बताया कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) विमान ने भी अफगान सेना की चौकी पर बमबारी की। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है लेकिन दोनों पक्षों के बीच कोई गलतफहमी होने की आशंका है। इससे पहले शनिवार तड़के अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत में दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार नाटो की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी कर्मचारी शनिवार को पूर्वी अफगानिस्तान में मारे गए।" इसके साथ ही अफगानिस्तान में जनवरी में मारे गए अमेरिकी सैनिकों की संख्या 29 हो गई जबकि इस दौरान कुल 44 अंतर्राष्ट्रीय सैनिकों की मौत हुई। पिछले साल अफगानिस्तान में कुल 520 अंतर्राष्ट्रीय सैनिक मारे गए थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment