नोएडा में 108 मोबाइल टॉवर सील
Last Updated 30 Jan 2010 09:39:32 PM IST
|
नोएडा। नोएडा में लगे 108 मोबाइल टॉवरों को सील कर दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण ने रिहायशी इलाकों में लगे चार सौ और मोबाइल टॉवरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण के मुताबिक कंपनियों ने नियमों की अनदेखी कर रिहायशी इलाकों में टॉवर लगा रखे है।
नोएडा में आवासिय इलाकों की छतों पर अब मोबाइल टॉवर लगाने वालों की खैर नहीं,क्योंकि नोएडा प्राधिकरण ने इन इलाकों में लगे टॉवर को हटाना शुरु कर दिया है। इस मुहिम के तहत शनिवार को प्राधिकरण के अधिकारियों ने 108 मोबाइल टॉवर को सील कर दिया। इन टॉवरों के हटने से जहां कुछ लोगों में खुशी है वहीं कुछ लोग नेटवर्क की समस्या की भी बात कर रहे हैं। वहीं नोएडा प्राधिकरण की माने तो छह महीने पहले सभी मोबाइल कंपनियों और मकान मालिकों को टॉवर हटाने का नोटिस दिया जा चुका है। वहीं मकान मालिक नोटिस की बात से इंकार कर रहे हैं।
कोई शक नहीं कि टॉवर हटाने की ये कवायद एक सराहनीय कदम है,लेकिन साथ ही इस पहल से लोगों के सामने नेटवर्क की समस्या भी आ गई है जिसे तुरंत ठीक करना शायद मोबाइल कंपनियों के लिए मुमकिन नहीं।
Tweet |