हैती में गायक जीन के सहयोगी की हत्या

Last Updated 31 Jan 2010 04:35:47 PM IST


लंदन। अमेरिका के लोकप्रिय गायक वायक्लेफ जीन के एक सहायक की हैती में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जीन अपने 'येल हैती फाउंडेशन' के द्वारा भूकंप से हुई तबाही का दंश झेल रहे हैती के लोगों की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके एक सहयोगी की वहां गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जीन मूल रूप से हैती के हैं। उन्होंने भूकंप से तबाह कैरिबियाई देश का दौरा किया था और कुछ इलाकों की वीडियो रिकार्डिग की थी। उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी जो जो को हैती में एक व्यक्ति ने गोली मार दी थी। जीन ने कहा, "जो जो कार से कहीं जा रहे थे। एक व्यक्ति ने उन्हें रोका और गोली मार दी। हमलावर ने जो जो का कार नहीं ली बल्कि वह तेल चाहता था।" उल्लेखनीय है कि हैती में 12 जनवरी को रिक्टर पैमाने पर सात की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें कम से कम 150,000 लोग मारे गए थे और लाखों बेघर हो गए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment