दिसंबर में निर्यात बढ़कर 14.6 अरब डॉलर हुआ

Last Updated 11 Jan 2010 04:57:30 PM IST


मुंबई। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि दिसंबर में 14.6 अरब डॉलर ‘73,000 करोड़ रुपये’ का निर्यात हुआ। नवंबर में 13.2 अरब डॉलर ‘66,000 करोड़ रुपये’ का निर्यात हुआ था। शर्मा ने बैंकरों के सम्मेलन में कहा, ‘हमें अभी दिसंबर के आंकड़ें मिले हैं, वे सकारात्मक हैं, एक बार फिर वृद्धि हुई। परंतु हम संतुष्ट नहीं हो सकते। हमें एक व्यापक परिदृश्य को देखना होगा।‘ मंत्री ने कहा कि सरकार अगले 10 वर्षो में आधारभूत ढांचे के निर्माण में 15 खरब डॉलर का व्यय करेगी। लगातार 13 महीने तक गिरावट के बाद नवंबर में पहली बार भारत के निर्यातों में 18.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वार्षिक बजट में निर्यातकों को प्रोत्साहन पैकेज पर चर्चा के लिए शर्मा ने पिछले सप्ताह वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा वैश्विक मंदी से प्रभावित कुछ चुनिंदा निर्यात क्षेत्रों के लिए प्रोत्साहन पैकेज की शीघ्र घोषणा किए जाने की उम्मीद है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment