अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन की मां का इं
Last Updated 09 Jan 2010 09:31:44 AM IST
|
वाशिंगटन। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन की मां कैथरीन का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 92 वर्ष की थीं।
समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक बिडेन ने एक बयान में कहा कि उनकी मां ने उनके गृह राज्य डेलावेर में अंतिम सांस ली। बिडेन के पिता का निधन वर्ष 2002 में हुआ था।
बिडेन ने कहा, मेरी मां की सामर्थ्य असीमित था और यही हम लोगों के भीतर भी हमेशा जीवित रहेगा।
Tweet |