हैती की मदद करने की मंशा नियंत्रण की नहीं : ओब
Last Updated 21 Jan 2010 10:48:24 AM IST
|
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका हैती की समस्या की उपेक्षा नहीं कर सकता, लेकिन उसकी मंशा हैती पर नियंत्रण जमाने की नहीं है।
एबीसी न्यूज ने ओबामा से पूछा कि क्या वह अफ्रीकी देश पर नियंत्रण करने जा रहे हैं, जिसके जवाब में ओबामा ने कहा ’नहीं।’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ’’हम हैती की सरकार के साथ काम करने के प्रति बहुत सावधानी बरते रहे हैं। हम संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करने के प्रति बहुत सावधान हैं। ओबामा ने हैती में राहत और बचाव अभियान के लिए 10 हजार से अधिक सैनिक एवं कई जहाज वहां भेजे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ऐसा नहीं कर सकता कि वह ऐसे समय में हैती की मदद न करे।
Tweet |