‘गरीब मेधावी छात्रों के लिए अलग कारपोरेशन ब

Last Updated 02 Feb 2010 09:16:29 AM IST


लखनऊ। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि गरीब और मेधावी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित न रहें इसके लिए केंद्र सरकार उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक अलग से कारपोरेशन गठित करने पर विचार कर रही है। कानपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने आए सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा कि गरीब और मेधावी छात्रों के वित्तीय संकट को समाप्त करने के लिए केंद्र सरकार शिक्षा वित्त निगम स्थापित करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर योजना आयोग के साथ विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर सिब्बल ने कहा कि देश में स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने जोर दिया कि अगर छात्रों को बेहतर गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने में निजी क्षेत्र सरकार की मदद के लिए आगे आएगा तो वह उसका स्वागत करेंगे। देश में लगातार बढ़ रही छात्रों की खुदखुशी की घटनाओं के बारे पूछे जाने पर सिब्बल ने कहा कि छात्रों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं के लिए स्कूल से ज्यादा उनके माता-पिता जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि आजकल माता-पिता की अपेक्षाएं बच्चों से ज्यादा बढ़ गई हैं, जिस कारण बच्चे बोझ नहीं उठा पा रहे हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment