सेज से होने वाला निर्यात 127 फीसद बढ़ा

Last Updated 09 Feb 2010 03:09:17 PM IST


नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर जारी मंदी के बावजूद विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) से निर्यात सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 127 फीसद बढ़कर।,50,000 करोड़ रुपए से अधिक का रहा। निर्यात संवर्द्धन इकाइयों और सेज के लिये निर्यात संवर्द्धन परिषद के महानिदेशक एलबी सिंघल ने कहा कि विशेष आर्थिक क्षेत्र से निर्यात 2009-10 के नौ महीने (अप्रैल-दिसंबर) में।,51,785. 49 करोड़ रुपए रहा जबकि पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 66,638 करोड़ रुपए था। आलोच्य अवधि में कर मुक्त इस क्षेत्र (सेज) में।,54,025 लोगों को रोजगार मिला। दिसंबर 2009 तक इस क्षेत्र में कुल निवेश ।,28,385 करोड़ रुपए का था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment