सेना ने जम्मू एवं कश्मीर में ग्रामीणों को ज
Last Updated 17 Feb 2010 06:52:27 PM IST
|
जम्मू। सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे 89 एकड़ क्षेत्र से बारूदी सुरंगों की सफाई के बाद उसे ग्रामीणों को वापस लौटा दिया।
संसद पर 13 दिसम्बर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव बढ़ने के कारण वर्ष 2001-02 के दौरान ये बारूदी सुरंगें इस इलाके में बिछाई गई थीं।
सेना ने जम्मू से 35 किलोमीटर दूर अखनूर सेक्टर के समीप इस क्षेत्र से बारूदी सुरंगों को हटाने का काम दो महीने पहले आरंभ किया था। बारूदी सुरंगों को हटाने का काम पिछले सप्ताह पूरा हुआ।
सेना ने मंगलवार शाम को जम्मू के उपायुक्त एम.के.द्विवेदी के माध्यम से भूमि ग्रामीणों को वापस लौटाई। इस अवसर पर राज्य के उप मुख्यमंत्री ताराचंद भी उपस्थित थे।
ताराचंद ने कहा कि सीमावर्ती इलाके के लोगों के लिए यह बड़ा क्षण है। बारूदी सुरंगों के कारण जो किसान अपने खेतों में खेती नहीं कर पा रहे थे वे अब फिर फसलें उगा सकेंगे।
Tweet |