दिल्ली में होगी भारत-आसियान शिखर बैठक
Last Updated 21 Jan 2010 04:40:20 PM IST
|
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा है कि वर्ष 2012 में होने वाली भारत-आसियान शिखर बैठक की मेजबानी दिल्ली करेगी।
कृष्णा ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया देशों के संगठन आसियान के साथ बेहतर सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘आसियान एशियाई समुदाय के आर्थिक ढांचे का एक प्रमुख अंश है जिससे इस क्षेत्र में शांति और समृद्धि लाने में मदद मिलेगी।‘
विदेश मंत्री ने कहा, ‘आसियान देशों के साथ हमने अपने संबंधों को व्यापक और प्रगाढ़ बनाया है। इस क्षेत्र के कुछ देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को हम सामरिक स्तर पर ले गए हैं।‘
गौरतलब है कि आसियान देशों के साथ संवाद की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर दिल्ली में शिखर बैठक का आयोजन होगा।
Tweet |