देशभर में धूमधाम से मनायी जा रही वसंत पंचमी

Last Updated 20 Jan 2010 09:36:27 AM IST




हरिद्वार/वाराणसी। देशभर में आज वसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर गंगा तटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हरिद्वार के कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। मान्यता है कि वसंत पंचमी दिन गंगा में स्नान करने से लोगों के पाप धुल जाते हैं। हिंदू धर्म में मकर संक्रांति के बाद यह गंगा स्नान का तीसरा पर्व है। कयास लगाया जा रहा है कि हरिद्वार के कुंभ मेले में आज करीब पांच लाख श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे हैं। इसे देखते हुए मेला प्रशासन ने कुंभ मेला क्षेत्र की सुरक्षा आईटीबीपी के हवाले कर दिया है। माघ शुक्ल पंचमी के दिन मां सरस्वती का आविर्भाव हुआ था इसलिए इस दिन को वसंत पंचमी कहते हैं। मां सरस्वती को ज्ञान, विद्या और कला की देवी भी कहा जाता है। ऋग्वेद के मुताबिक सौम्य गुणों वाली यह देवी सभी देवताओं की रक्षा करती हैं। यह ब्रह्मस्वरुपा कामधेनु और समस्त देवों की प्रतिनिधि हैं। इनकी पूजा में श्वेत चंदन, पुष्प, परिधान, दही मक्खन, धान का लावा, सफेद तिल का लड्डू इस्तेमाल किया जाता है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment