भारत ने आस्ट्रेलिया से विश्वसनीय जवाब मां
Last Updated 10 Feb 2010 03:10:51 PM IST
|
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में अपने नागरिकों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर चिंतित भारत ने आस्ट्रेलिया से 'विश्वसनीय जवाब' मांगा है जिससे भारतीय अभिभावकों को एक स्पष्ट संदेश दिया जा सके जिनके 1,20,000 से अधिक बच्चे यहां अध्ययन कर रहे हैं।
भारतीय उच्चायुक्त सुजाता सिंह ने कहा है कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि आस्ट्रेलिया में जो कुछ हो रहा है, उसे लेकर भारत में नाराजगी और हताशा है। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में रह रहे 1,20,000 छात्रों के अभिभावक कुछ सवालों के स्पष्ट जवाब मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं इन सवालों के विश्वसनीय जवाबों के लिए तथा आस्ट्रेलिया में रह रहे अपने बच्चों की सुरक्षा की खातिर चिंतित अभिभावकों को स्पष्ट संदेश देने के लिए मानवीय तत्वों को बनाए रखने की बात बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह सकती। आस्ट्रेलिया में पिछले साल भारतीयों पर हमले के सौ से अधिक मामलों की खबर थी। इनमें से अधिकतर हमले विक्टोरिया में हुए थे। भारत सरकार के शीर्ष प्रतिनिधियों ने यह मामला अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के सामने उठाया था। भारतीय छात्रों और आस्ट्रेलिया में विशाल भारतीय समुदाय के सदस्यों पर पिछले कुछ माह में हुए हमलों ने हम सभी को परेशान कर दिया है। मूल मुद्दा यह है कि हमलों की संख्या बढ़ती जा रही है और लगता है कि भारतीय, खास कर मेलबर्न में और बाहर रहने वाले भारतीय इससे बहुत प्रभावित हो रहे हैं।
सिंह ने कहा कि हालांकि अन्य शहरों में ऐसा नहीं लगता कि भारतीय छात्रों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं। मुझे इस सप्ताह विचार-विमर्श के लिए भारत बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया ने कई उपाय किए हैं। लेकिन शब्दजाल से आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है।
Tweet |