कनाडा ने उड़ानों में बैग ले जाने की अनुमति द&

Last Updated 21 Jan 2010 04:27:13 PM IST


टोरंटो। कनाडा ने बुधवार को अमेरिका जाने वाले यात्रियों को अपने साथ विमान में बैग ले जाने की अनुमति दे दी। क्रिसमस के मौके पर डेट्रॉयट शहर में अमेरिकी एयरलाइंस के एक विमान में आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े नाइजीरियाई व्यक्ति के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के मद्देनजर विमान के दरवाजे पर शारीरिक जांच करने के अलावा यात्रियों को अपने साथ किसी तरह का बैग ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। विमान में बैग को ले जाने की अनुमति दिए जाने के बाद अधिकारियों ने कहा कि ये बैग 23 सेंटीमीटर, 40 सेंटीमीटर या 55 सेंटीमीटर से बड़ा नहीं होना चाहिए। कनाडा के परिवहन मंत्री जॉन बेयर्ड ने कहा, " यह फैसला आज से ही लागू कर दिया गया है। अमेरिका जाने वाले यात्रियों के लिए एक नया व्यवहारिक नियम वहां के सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर बनाया गया है।' कनाडाई सरकार 44 उपकरणों की खरीददारी कर रही है जिन्हें विभिन्न हवाईअड्डों पर लगाया जाएगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment