पाक खिलाड़ी लतीफ के हमलावर पर जुर्माना
Last Updated 16 Feb 2010 03:56:20 PM IST
|
पर्थ। आस्ट्रेलियाई अदालत ने पिछले महीने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी खालिद लतीफ पर हमला करने वाले व्यक्ति पर 9000 आस्ट्रेलियाई डालर लगभग आठ हजार डालर का जुर्माना लगाया है।
सैंतीस वर्षीय डेविड जेम्स फ्रेजर को पर्थ के वाका मैदान पर जाकर लतीफ पर पीछे से हमला करने का दोषी पाया गया है। लतीफ 31 मार्च को हुए इस मैच में तब क्षेत्ररक्षण कर रहा था।
लतीफ की गर्दन में चोट लगी थी और उन्हें इस घटना के बाद डाक्टर के पास जाना पड़ा था। पाकिस्तानी कोच इंतिखाब आलम ने तब कहा था कि लतीफ भाग्यशाली थे जो उन्हें गंभीर चोट नहीं आयी।
इस घटना के बाद पश्चिम आस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने खेल के दौरान मैदान पर घुसने वाले दर्शकों के खिलाफ सख्त जुर्माना लगाने का प्रावधान किया।
फ्रेजर पर खेल के दौरान मैदान में घुसने के लिये छह हजार आस्ट्रेलियाई डालर और हमला करने के लिये 3000 हजार आस्ट्रेलियाई डालर का जुर्माना किया गया है। इस घटना के तुरंत बाद उस पर वाका मैदान में आजीवन प्रवेश नहीं करने का प्रतिबंध लगा दिया गया था।
Tweet |