मोबाइलधारकों की संख्या 5 अरब होने की उम्मीद
Last Updated 16 Feb 2010 04:02:07 PM IST
|
न्यूयार्क। वैश्विक आर्थिक संकट के बावजूद मोबाइल फोन की मांग में तेजी बनी हुई है। संयुक्त राष्ट्र टेलीकॉम एजेंसी के अनुसार इस वर्ष के अंत तक मोबाइलधारकों की संख्या पांच अरब तक पहुंचने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (आईटीयू) के महासचिव हमादोन तायुरे ने बार्सिलोना में सोमवार को एक सम्मेलन में कहा कि अत्याधुनिक सेवा, मोबाइल बैंकिंग और गरीब देशों में मोबाइल स्वास्थ्य सेवा में विस्तार से मांग में तेजी के बने रहने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, "यहां तक कि आर्थिक संकट के दौरान भी हमने दूरसंचार सेवा क्षेत्र में मांग में गिरावट नहीं देखी।"
उन्होंने वर्ष 2010 में भी मोबाइल सेवा क्षेत्र में तेज वृद्धि की उम्मीद जताई और कहा कि काफी अधिक लोग इंटरनेट के लिए अपने फोन का उपयोग करेंगे।
पूरी दुनिया में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या पिछले वर्ष ही 4.6 अरब हो गई थी और आईटीयू को इस वर्ष मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में तेज वृद्धि की उम्मीद है।
Tweet |