कांग्रेस ने की लाठीचार्ज की निंदा
Last Updated 17 Feb 2010 08:31:10 PM IST
|
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने लखनऊ में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई मायावती सरकार के निरंकुश व्यवहार को परिलक्षित करती है।
कांग्रेस के प्रवक्ता शकील अहमद ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करना अलोकतांत्रिक और बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। यह मुख्यमंत्री मायावती और उनकी सरकार के निरंकुश व्यवहार को प्रदर्शित करता है। पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और नेता किसी तरह की हिंसक गतिविधियों में शामिल नहीं थे लेकिन वे लोगों से जुड़ा मुद्दा उठा रहे थे। लोगों से जुड़े मुद्दे उठाने का किसी भी पार्टी का लोकतांत्रिक अधिकार है।
गौरतलब है कि कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में लखनऊ में पार्टी की महिला शाखा की कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने मंगलवार को उस समय लाठी चार्ज कर दिया था जब वे मुख्यमंत्री मायावती से मिलने का प्रयास कर रहीं थी।
Tweet |