वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2.7 प्रतिशत की वृद्&
Last Updated 21 Jan 2010 09:50:58 PM IST
|
वाशिंगटन। विश्व बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा कि इस वर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2.7 प्रतिशत की वृद्धि होगी परंतु वित्तीय प्रोत्साहन पैकेजों की वापसी से आर्थिक सुधार की गति धीमी रहेगी।
वर्ष 2009 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2.2 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
सूत्रों के अनुसार वित्तीय बाजारों की परेशानी कायम रहेगी और ऊंची बेरोजगारी दर के बीच निजी क्षेत्र की मांग कम रहेगी। बहरहाल वर्ष 2011 में 3.2 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि का अनुमान है।
विश्व बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य अर्थशास्त्री जेस्टिन लिन ने कहा कि कुल मिलाकर यह एक चुनौतीपूर्ण समय है।
विश्व बैंक ने कहा कि आर्थिक संकट का सबसे बुरा दौर बीत चुका है,लेकिन चेतावनी दी कि आर्थिक सुधार अभी कमजोर स्थिति में है। वित्तीय संकट से अगले 10 वर्षो के वित्तीय और विकास परिदृश्य के बदलने की भविष्यवाणी की गई है।
Tweet |