राष्ट्रपति के रुप में शावेज के 11 साल
Last Updated 03 Feb 2010 04:27:22 PM IST
![]() |
कराकस। राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने बतौर राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के 11 साल पूरे कर लिए हैं तथा इसके साथ ही और 11 साल राज करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उनकी बोलिवियाई क्रांति देश पर 900 साल राज करेगी तथा उस नुकसान की
भरपाई करेगी जो कुलीनतंत्र और अमेरिका ने 90 सालों के राज में किया।
शावेज ने कहा कि उनकी वाम क्रांति वेनेजुएला को एक सदी से चले आ रहे कुलीन तंत्र और अमेरिका के प्रभाव से मुक्त कर देगी।
उन्होंने यहां एक थियेटर में अपने समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मैं 55 साल का हूं और 11 साल राष्ट्रपति रह चुका हूं। मैं वादा करता हूं कि मैं अपना और ध्यान रखूंगा और यदि आप चाहें तो और 11 साल में मैं 66 साल का हो जाउंगा। भगवान ने चाहा ,बतौर राष्ट्रपति 22 साल रहूंगा।
उसके बाद 77 साल का होने पर और 11 साल के बारे में पूछे जाने पर शावेज ने कहा कि यह काफी ज्यादा नहीं हो जाएगा। क्या आपको ऐसा नहीं लगता। इस पर भीड़ ने कहा ''नहीं।''
पिछली फरवरी में संवैधानिक सुधारों के तहत निर्वाचित अधिकारियों के कार्यकाल से समय सीमा का प्रतिबंध हटाए जाने के बाद शावेज ने 2012 में तीसरी बार राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े होने का वादा किया था।
तेजतर्रार वामपंथी राष्ट्रपति सत्ता में आने के बाद से ही अपने सोशलिस्ट एजेंडे पर काम कर रहे हैं।
Tweet![]() |