ग्राहकों को घर पर सर्विस सुविधा देगी एस्कॉ

Last Updated 16 Feb 2010 03:09:57 PM IST


पटना। ट्रैक्टर का निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने बिहार समेत पूरे देश के किसानों को समय पर बेहतर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से सेवा चक्र पहल की घोषणा की है। जिसके तहत कंपनी ग्राहकों को उनके घर पर सर्विस सुविधा देगी। कंपनी से जुडे़ आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पिछले छह दशक से एस्कॉर्ट्स ने अपने तरीके से खेती के मशीनीकरण से देश के कृषकों को खुशहाल बनाने का प्रयास किया है और इसी का परिणाम है कि ग्राहकों से मिला अपार समर्थन है। दिसंबर 2009 को समाप्त हुए तिमाही में कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 33.8 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हासिल की है। सूत्रों ने बताया कि केयर एवं कन्सर्न की नीति ‘हमरझक’ के तहत कंपनी ने किसानों के लिए कई नये कदम उठाये हैं। सेवा चक्र के माध्यम से किसानों को बेहतर ढंग से सेवा प्रदान करना है और इसके तहत मोबाइल सर्विस वैन और सर्विस बाइक से किसानों को उनके घर पर सर्विस सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment