गोल्डन ग्लोब अवार्ड : ’अवतार’ को मिला सर्वश्

Last Updated 18 Jan 2010 12:54:48 PM IST


इस वर्ष की अब तक की सबसे बड़ी ब्लाक बस्टर साइंस फिक्शन फिल्म ’अवतार’ 67वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स समारोह में दो शीर्ष पुरस्कारों सर्वश्रेष्ठ फिल्म तथा सर्वश्रेष्ठ निदेशक ट्राफी पर कब्जा जमाने में सफल रही है। जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित थ्रीडी फिल्म अवतार, टाइटैनिक के बाद सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और उसने दी हर्ट लोकर, इनग्लोरियस बास्टर्ड, प्रेसियस तथा अप इन दी एयर को पछाड़ कर ’बेस्ट मोशन पिक्चर ड्रामा’ का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार हासिल किया। इन पुरस्कारों की घोषणा आज की गयी है। कैमरून ने भी दी हर्ट लोकर की कैथरीन बिगलो, इनविक्ट्स के क्लिंट ईस्टवुड, अप इन दी एयर के जैसोन रिटमैन तथा इनग्लोरियस बास्टर्ड के क्वेंतिन तारांतिनो को पीछे छोडते हुए बतौर निर्देशक अपना दूसरा गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता। इससे पूर्व, 1997 में कैमरून को टाइटैनिक के लिए भी यह पुरस्कार मिल चुका है। दी ब्लाइंड साइड में इंटीरियर डिजाइनर की भूमिका अदा करने वाली 45 वर्षीय सांद्रा बुलोक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस श्रेणी में उनका मुकाबला हेलेन मिरेन : दी लास्ट स्टेशन:, एमिली ब्लंट : दी यंग विक्टोरिया:, कैरी मुलिगेन : एन एजुकेशन : और गाबोरी सिदीबी : प्रेसियस : से था। जैफ ब्रिजेस को बैड ब्लेक की भूमिका अदा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस पुरस्कार की दौड़ में उनके साथ अप इन दी एयर के जार्ज क्लूनी, ए सिंगल मैन के कोलिन फिर्थ, इनविक्ट्स के मोर्गन फ्रीमैन तथा ब्रदर्स के टोबी मैग्वायर भी थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment