हैती की सहायता के लिए आगे आया यूएई
Last Updated 30 Jan 2010 11:24:53 AM IST
|
दुबई। भूकंप से हुई तबाही का दंश झेल रहे कैरिबियाई देश हैती की सहायता के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कुछ संगठन सामने आए हैं।
हैती के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए यहां के प्रमुख संगठन ‘द रेड क्रेसेंट एथुरिटी' (आरसीए) राहत सामग्री भेज रहा है। आरसीए राहत सामग्री के रूप में भोजन, कपड़े और दवाईयां हैती भेज रहा है।
आरसीए के प्रमुख हुमैद अल शमसी ने कहा कि उनका संगठन हैती की सहायता करता रहेगा।
हैती में 12 जनवरी को रिक्टर पैमाने पर सात की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें कम से कम 150,000 लोग मारे गए थे और लाखों बेघर हो गए।
Tweet |