प्रधानमंत्री करेंगे गृह मंत्रालय के पुनरî
Last Updated 01 Feb 2010 08:22:03 PM IST
|
नयी दिल्ली। गृह मंत्री पी.चिदम्बरम ने कहा कि समर्पित आतंरिक सुरक्षा मंत्रालय के गठन के लिए उनके दिसम्बर के विचार पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।
चिदम्बरम ने कहा कि उन्होंने दिसम्बर से मंत्रालय में एक अंतरिम व्यवस्था बनाने और जो मामले सुरक्षा से संबंधित नहीं थे, उनको अपने दो कनिष्ठ मंत्रियों एम.रामचंद्रन और अजय माकन को सौंपने का फैसला किया था।
इससे गृह मंत्री को आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मामलों जैसे पूर्वोत्तर तथा जम्मू एवं कश्मीर में उग्रवाद तथा मध्य भारत में नक्सली समस्या पर ध्यान केंद्रित करने की छूट मिलती।
अपने मंत्रालय के कामकाज की मासिक रिपोर्ट मीडिया के सामने पेश करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि यह गृह मंत्रालय के पुनर्गठन का मामला है। इसका निर्णय प्रधानमंत्री करेंगे। इस दिशा में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है। परंतु मैंने सुरक्षा से असंबद्ध सभी कार्य दोनों राज्य मंत्रियों को सौंपने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि इस फैसले से उनको अपना समय आतंरिक सुरक्षा मामलों से जुड़े विषयों पर लगाने में मदद मिलेगी।
Tweet |