एलजी 3 माह में करेगा 4,000 नियुक्तियां
Last Updated 22 Jan 2010 04:48:21 PM IST
|
नयी दिल्ली। टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रानिक्स भारत में अगले तीन महीने में करीब 4,000 लोगों की नियुक्तियां करेगी जिसके जरिए वह एयरकंडीशन बाजार बिक्री उपरांत सेवाओं का विस्तार करेगी।
कंपनी की भारतीय अनुषंगी एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया ने पिछले छह महीने से भर्ती अभियान छेड़ रखा है और वह करीब 6,000 लोगों की नियुक्तियां कर चुकी है। कंपनी ने इस साल एसी खंड में बिक्री 50 फीसद बढ़ाकर 2,500 करोड़ रूपये पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के बिजनेस हेड (एयर कंडीशनर) अजय बजाज ने बताया, इस साल, हमारा ध्यान बिक्री उपरांत सेवाओं के विस्तार पर होगा। हमने महानगरों में 24 सर्विस सेंटर खोलने की योजना बनाई है। हम इसके लिए मार्च तक और 4,000 लोगों की नियुक्ति करेंगे।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अगले तीन महीने में देशभर में एसी के लिए बिक्री उपरांत टीम में सदस्यों की संख्या करीब 10,000 पर पहुंचाने की योजना बनाई है। बजाज ने कहा कि कंपनी के इस समय करीब 450 सर्विस सेंटर हैं और उसकी योजना देशभर में और 100 सर्विस सेंटर खोलने की है।
Tweet |