मेरी सफलता के पीछे कोई गुप्त राज नहीं:फेडरर

Last Updated 01 Feb 2010 08:15:25 PM IST


मेलबर्न। ब्रिटेन के एंडी मरे को रविवार को हराकर चौथा आस्ट्रेलियन ओपन और अपने करियर का 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी रोजर फेडरर का कहना है कि उनकी सफलता के पीछे कोई गुप्त राज नहीं है। फेडरर ने कहा कि टेनिस से जुड़ी शानदार अनुवांशिकी उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक ले जा रही है। बकौल फेडरर, इसमें राज की कोई बात नहीं है। मैं एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हूं और हमेशा मेहनत करता हूं। मैं जानता हूं कि मुझमें कुछ खास है लेकिन मैं यह नहीं जानता था कि मैं इस मुकाम तक पहुंच पाऊंगा। फेडरर से हारने के बाद मरे का एक सपना टूट गया। वह 74 वर्ष बाद ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले पहले ब्रिटेनवासी बन सकते थे लेकिन फेडरर को यकीन है कि मरे का यह सपना जल्द ही पूरा होगा। फेडरर ने कहा कि वह रणनीति बनाने में माहिर हैं। कोर्ट पर उनकी चपलता देखते बनती है। साथ ही उनके पास शानदार बैकहैंड है, जो उनकी ताकत है। उनमें एक महान खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं। आने वाले दिनों में वह कई ग्रैंड स्लैम खिताब जीतेंगे। मैं जानता हूं कि वह इस नाकामी से निराश हैं लेकिन हर बार वह नहीं होता, जो आप चाहते हैं। फेडरर के पास आराम के लिए तीन सप्ताह का समय है। इसके बाद उन्हें दुबई ओपन के लिए जाना है। वह इसके लिए जोरदार मेहनत करना चाहते हैं और यही कारण है कि फेडरर आराम भूलकर मेहनत करने की तैयारी में फिर से जुटने के बारे में सोचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 10 वर्षो से खेल रहा हूं। खेल के दौरान दिन-सप्ताह मेरे लिए एक जैसे होते हैं। मैं शांत दिमाग के साथ आगे की तैयारी शुरू करना चाहता हूं क्योंकि पेशेवर तौर पर अब मेरी चुनौतियां ज्यादा बढ़ गई हैं। खिलाड़ियों की नई पौध बहुत प्रतिस्पर्धी है और खेल की सूरत प्रत्येक पांच वर्ष में बदलती जा रही है। ऐसे में मुझ जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी को ज्यादा मेहनत करनी होगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment