पटना मामले में जांच के आदेश : नीतीश
Last Updated 10 Feb 2010 10:46:43 AM IST
|
पटना। पटना में छात्रों को कथित तौर पर धोखा दे रहे और गलत कामों में लिप्त संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग के समर्थन में छात्रों के प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत
हो गई है और तीन पुलिसकर्मियों समेत दस लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान उग्र विद्यार्थियों ने पुलिस की मोटरसाइकिलों में आग लगा दी और कुछ कोचिंग सेंटरों में तोड़फोड़ भी की। उन्होंने कहा कि एक संस्था के सामने तैनात एक गार्ड द्वारा गलती से चलाई गई गोली से सचिन शर्मा नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं और मृतक के परिजनों को मुआवजे के तौर पर डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की। पुलिस ने बताया कि इस दौरान करीब दस लोग घायल भी हो गए हैं।
Tweet |