हरियाणा में 41 उम्मीदवारों का नामांकन

Last Updated 16 Apr 2009 09:45:12 AM IST


चंडीगढ़। नामांकन भरने के तीसरे दिन कल केंद्रीय मंत्री शैलजा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल सहित 41 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे। राज्य में लोकसभा की 10 सीटों के लिए सात मई को मतदान होना है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि शैलजा ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अंबाला से अपना नामांकन दाखिल किया है और हरियाणा जनहित कांग्रेस बीएल के उम्मीदवार के रूप में भजनलाल हिसार से चुनाव मैदान में होंगे। भजनलाल के बेटे कुलदीप ने हिसार से वैकल्पिक उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा है। इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों की संख्या 74 पहंच गयी है। पहले दो दिनों में 33 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment