अजब-गजब फैसला: दो पत्नियों के बीच बांटा गया पति, कोर्ट ने सुनाया ये अजब फैसला

Last Updated 06 Apr 2023 03:59:31 PM IST

फैमिली कोर्ट ने एक पति और उसकी दो पत्नियों को लेकर अनोखा फैसला सुनाया है।


ये मुसीबत तब बनी जब एक इंसान ने दो-दो औरतों के साथ विवाह रचाया। जिसकी वजह से घर में अक्सर झगड़ा होने लगा।

आखिर दो बीवी वाले उस पति के इस पारिवारिक कलह का मामला कोर्ट पहुंचा। कोर्ट में जज साहब ने सारी बातों को सुना और फिर सुनवाई की।

अंत में जज साहब ने सुनवाई में अपने फैसले में पत्नियों के बीच पति को बराबर-बराबर रूप में पाट दिया। समझा जाए तो कह सकते हैं कि पति तीन दिन पहली पत्नी के साथ और 3 तीन दूसरी पत्नि के साथ रहेगा। और संडे को पति अपनी मर्जी के अनुसार किसी के साथ भी रह सकता है।

बता दें कि शख़्स की पहली शादी ग्वालियर की लड़की से साल 2018 में हुई थी। साल 2020 में जब लॉकडाउन लगा तो शख़्स ने पत्नी को उसके मायके ग्वालियर छोड़ दिया और हरियाणा लौट गया। फिर लॉकडाउन हटने के बाद वह पत्नी को लेने वापस ग्वालियर नहीं गया। इस दौरान शख्स की मुलाकात ऑफिस में काम करने वाली युवता से हुई और दोनों ने शादी कर ली।

जब दो साल तक शख्स अपनी पहली पत्नी को ग्वालियर  लेने नहीं आया तब उसे और उसके परिवारवालों को शक हुआ। पहली पत्नी और उसके परिवार के लोगौं ने जब हरियाण के गुड़गांव जाकर पूछताछ की तो सारी बातों का खुलासा हुआ।

बाद में दोनों के बीच विवाद हुआ और मामला कुटुंब न्यायालय में पहुंचा, जिसके बाद कोर्ट ने फ़ैसला सुनाया।

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment