मुस्लिम जोड़े ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित एक मंदिर में किया निकाह
एक मुस्लिम जोड़े ने यहां विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा संचालित एक मंदिर में सोमवार को निकाह किया।
मुस्लिम जोड़े ने विहिप द्वारा संचालित एक मंदिर में किया निकाह |
शिमला जिले के इस छोटे से शहर के सत्यनारायण मंदिर में आरएसएस का एक कार्यालय है। इसके पास एक मस्जिद भी है, लेकिन दूल्हा-दुल्हन के परिवारों ने निकाह के लिए मंदिर को चुना।
एक मौलवी ने दो वकीलों और दो गवाहों की मौजूदगी में निकाह पढ़ाया। मंदिर में बारात का पारंपरिक हिंदू तरीके से स्वागत किया गया।
मंदिर न्यास ने बताया कि हिंदू संगठनों ने इस निकाह का समर्थन किया। दूल्हा सिविल इंजीनियर है और दुल्हन ने एमटेक की डिग्री प्राप्त की है।
मंदिर न्यास के महासचिव विनय शर्मा ने कहा, ‘मंदिर के प्रबंधन का जिम्मा विहिप का है और मंदिर परिसर में संघ का कार्यालय भी है।’
उन्होंने कहा, ‘आरएसएस पर अक्सर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया जाता है और ऐसे में यह विवाह समारोह सांप्रदायिक सद्भाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह सांप्रदायिक सद्भाव का अनूठा उदाहरण है जिसका प्रसार किया जाना चाहिए।’ दुल्हन के पिता ने कहा कि निकाह में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए थे।
| Tweet |