देखिए वीडियो कैसे पल में धरती में समा गई कार
मुम्बई के घाटकोपर वेस्ट की एक सोसाइटी में रहने वाले पंकज मेहता ने यह सोचकर अपनी कार रात में सोसाइटी के अंदर पार्क की होगी कि वह फिर सुबह उस पर सवार होकर काम पर जाएंगे लेकिन जब वह सुबह वहां पहुंचे तो कार का कुछ अता-पता नहीं था।
![]() पल में धरती में समा गई कार |
तो क्या कार चोरी हो गई? नहीं-कार जहां खड़ी थी, वहीं धरती में समा गई। यह अजीबोगरीब घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो अंदाजा लगाना मुश्किल था कि कार गई कहां। वह जहां खड़ी थी, वहां एक बड़ा गड्ढा था लेकिन कार का कोई अता-पता नहीं था।
सीसीटीवी से पता चला कि कार जहां खड़ी थी, वहां की कंक्रीट टूटी और वहां एक बड़ा गड्ढा बन गया और कार उसमें धीरे-धीरे समाती चली गई। कुछ ही सेकेंड के बाद कार को कोई पता नहीं था।
दरअसल कार जहां खड़ी थी वहां कभी कुंआ हुआ करता था और उसे पाटकर उसे सीमेंट से भर दिया गया था लेकिन जमीन के अंदर हुई हलचल ने कुएं को फिर से जिंदा कर दिया और वहां फिर से बड़ा गड्ढा हो गया।
एएनआई पर शेयर किया गया वीडियो-
पूरी कार जमीन में धंस गयी..
— sateesh sangam (@SateeshOhtc) June 13, 2021
कुएं को पाटकर पार्किंग का हिस्सा बना था...
मुम्बई के घाटकोपर वेस्ट की घटना...@CPMumbaiPolice pic.twitter.com/lgswWNkWQm
पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। घाटकोपर के ट्रैफिक पुलिस इनचार्ज नागराज मजहे ने कहा कि सीसीटीवी से स्पष्ट है कि कार पूरी तरह कुएं में समा गई है।
| Tweet![]() |