बिहार : विवाह के पहले कुंडली मिलाने के साथ वर-वधू की हो रही कोरोना जांच
विवाह के पहले वर-वधू की कुंडली मिलाने और उसके मुताबिक गुणों की गणना करने की परंपरा बहुत पुरानी है, लेकिन इस कोरोना काल में वर-वधू के कुंडली मिलान के साथ ही कोरोना की जांच भी करवाई जा रही है।
![]() विवाह के पहले कुंडली मिलाने के साथ वर-वधू की हो रही कोरोना जांच |
अगर कोरोना की जांच हो गई है तो उसकी रिपोर्ट भी देखी जा रही है। कई लोग तो पंडित जी सहित समारोह में भाग लेने वाले सभी लोगांे की कोरोना जांच करवाने की बात कर रहे हैं।
पटना में तो कुछ लोग शादी करने के पूर्व सभी से अलग रह रहे हैं। बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन सरकार ने कई शर्तों के साथ विवाह समारोह की अनुमति दी है। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से शादी, विवाह और अन्य सामाजिक समारोहों को कुछ दिन के लिए टालने की अपील की है।
कई लोगों ने तो मुख्यमंत्री की अपील के बाद इन समारोहों को टाल दिया है, लेकिन कुछ शादियां हो भी रही हैं। ऐसे में कई परिवार कोरोना को लेकर पूरी तरह एहतियात बरत रहे हैं।
पटना के पटेल नगर की रहने वाले पूजा की शादी इसी महीने है। पूजा के परिजनों ने लड़के वालों की मांग के मुताबिक पूजा की कोरोना जांच करवाई और उन्हें कुछ दिन के लिए क्वारंटीन भी कर दिया। पूजा के परिजन कहते हैं कि पूजा दिल्ली से लौटी है, इस कारण कोरोना जांच करवाकर उसे क्वारंटीन कर दिया गया है।
परिजन कहते हैं कि इसमें बुराई भी नहीं है। यह दोनों पक्षों की भलाई के लिए ही है।
इधर, दरभंगा के रहने वाले राजेश दास की बहन की शादी 29 मई को है। उन्होंने अपनी बहन को अलग कमरे में कर दिया है। आने वाले मेहमानों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मिलने को कहा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बारात में आने वाले लोगों की भी कोरोना जांच करवाकर लाने को बोला गया है। दास कहते हैं कि शादी करवाने वाले पंडित जी की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा में पिछले दिनों एक परिवार को इसका खामियाजा उठाना पड़ा है। शादी समारोह के 15 दिनों के भीतर एक परिवार में ऐसा कोरोना बम फूटा कि परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
दास कहते हैं कि शादी तो आगे बढ़ाई नहीं जा सकती है, लेकिन कोरोना गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि घटना के पूर्व ही एहतियात बरतना आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में मंगलवार को 6,286 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी, जबकि 111 संक्रमितों की मौत हो गई थी। बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल कोरोना के 64,698 सक्रिय मरीज हैं।
| Tweet![]() |