मोदी प्रधानमंत्री पद के असली दावेदार : जयनारायण
बिहार के मुजफ्फरपुर से जदयू सांसद रिटायर्ड कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेम जग गया है.
जयनारायण प्रसाद निषाद (फाइल फोटो) |
जदयू और भाजपा में भले ही गंठबंधन टूट गया है लेकिन पार्टी में अभी भी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहने वाले मौजूद हैं. इस बार मोदी की तारीफ जदयू सांसद जयनारायण प्रसाद निषाद ने की है.
उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री के असली दावेदार के रूप में बताया है,जबकि मोदी को ही लेकर भाजपा और जदयू में दरार पड़ी. इसके बाद दोनों के बीच लगभग 17 सालों से चला आ रहा गंठबंधन टूट गया.
निषाद ने मंगलवार को कहा कि तीन दिन पहले उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके गांधीनगर कार्यालय में मुलाकात की थी और बिहार और देश के राजनीतिक हालात पर विस्तार से चर्चा की थी.
उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी की कार्रवाई का कोई डर नहीं है. मैं पांच बार मुजफ्फरपुर से लोकसभा चुनाव जीत चुका हूं. पहले भी पांच बार राजनीतिक दल बदल चुका हूं.
निषाद ने कहा कि मोदी ने जिस तरह गुजरात के गरीबों का ख्याल रखा. मुझे पूरा यकीन है कि वे देश का भी ख्याल रखेंगे. मेरे ख्याल से उन्हें देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए.
गौरतलब है कि मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद ही बिहार के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने भाजपा से किनारा कर लिया था.
निषाद इससे पहले भी मोदी के प्रति समर्थन व्यक्त कर चुके हैं और उनके लिए मार्च महीने में यज्ञ का भी आयोजन कर चुके हैं.
Tweet |