‘अंबेडकर जन्मभूमि को मुक्त कराएंगे’

Last Updated 13 Apr 2011 08:50:42 PM IST

रामदास आठवले ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की जन्मभूमि को हम सेना से मुक्त कराएंगे.


रामदास आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष हैं.आठवले ने कहा कि मध्यप्रदेश के महु में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जन्मभूमि है.

आठवले ने कहा कि जन्मभूमि को सेना से मुक्त कराने के लिए और उसके द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों को रोकने की मांग को लेकर पार्टी आगामी लोकसभा सत्र के दौरान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगी.

आठवले ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महु में सेना के परिसर में अंबेडकर का स्मारक है.यहां हर वर्ष 14 अप्रैल को ‘अंबेडकर जयंती’ पर देशभर से बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने आते है.

उन्होंने आरोप लगाया कि सेना प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को यहां से रोकने के प्रयास किए जा रहे है. जबकि मध्यप्रदेश सरकार यहां आने वाले लोगों की ठहरने और भोजन की व्यवस्था करती है.उन्होंने कहा कि अंबेडकर के अनुयायियों के विरोध के बावजूद स्मारक स्थल के आसपास सेना निर्माण कार्य कर रही है.

उन्होंने राज्य सरकार ने इस निर्माण कार्य को रोकने की मांग करते हुए कहा कि सेना स्मारक स्थल की भूमि के बदले में अन्य स्थान पर दस एकड़ भूमि आवंटित करें. इस संबंध में पार्टी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखेगी.

श्री आठवले ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि अन्ना हजारे की इस बात से वे सहमत नही है कि सभी राजनेता भ्रष्ट हैं.

उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे को अपने आंदोलन में फिल्म अभिनेताओं और योग गुरू बाबा रामदेव का समर्थन नहीं लेना चाहिए.उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संविधान मे बदलाव की बात करने वालों का कडा विरोध करेगी.

उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश सरकार राज्य में दलितों पर हो रहे अत्याचार रोकने और उनकी सुरक्षा करने में पूरी तरह असफल है.

दलित अत्याचारों के मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है.उन्होंने कहा कि भोपाल के निकटवर्ती सीहोर जिले के बमुलिया गांव में दलितों के मकानों को जला दिया गया और खड़ी फसल को आग लगा दी गई. इस मामले में अभी तक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया है.

उन्होंने बताया कि पार्टी मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment