गठबंधन में कोई रूचि नहीं:राज ठाकरे
Last Updated 10 Mar 2011 10:41:17 AM IST
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने शिवसेना-भाजपा गठबंधन में शामिल होने की किसी संभावना से इनकार कर दिया.
![]() |
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी जिला परिषद और नगरनिगम चुनाव अकेले ही लड़ेगी.
राज ठाकरे ने मनसे की स्थापना की पांचवीं वषर्गांठ पर आयोजित समारोह में कहा, कुछ लोग हमें राजनीतिक गठबंधन के लिए आमंत्रित कर रहे हैं लेकिन मेरी उसमें रुचि नहीं है. मुझे किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है. हम आगामी जिला परिषद और बीएमसी चुनाव अकेले ही लड़ेंगे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने राज्य में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को हराने के लिए एमएनएस को साथ लेने का प्रस्ताव किया था लेकिन शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने इस विचार की आलोचना की थी.
Tweet![]() |