चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल के हर मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों की नियुक्ति का अनुरोध

Last Updated 29 Apr 2019 06:47:37 PM IST

भाजपा ने सोमवार को चुनाव आयोग से संपर्क कर पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं के हंगामा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने ‘‘लोकतंत्र को बंधक बना लिया है’’। भाजपा ने एक बार फिर राज्य के हर मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों की नियुक्ति की मांग की।


मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों की नियुक्ति का अनुरोध

आसनसोल के बाराबानी में एक मतदान केंद्र के बाहर सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और केंद्रीय मंत्री एवं मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो के वाहन की तोड़फोड़ की खबरों के बाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने यहां चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की।      

भाजपा प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, विजय गोयल और पार्टी के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी शामिल थे।      

चुनाव अधिकारियों से मुलाकात के बाद नकवी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया, ‘‘सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य में लोकतंत्र को बंधक बना लिया है और वे हिंसा में शामिल हैं। स्थानीय मशीनरी उनका समर्थन कर रही है और हमलोग सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की नियुक्ति की मांग करते हैं।’’      

नकवी ने पार्टी प्रमुख अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘‘बेबुनियाद आरोप’’ लगाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर ‘‘कोई कार्रवाई’’ नहीं किये जाने पर भींिचता जतायी और कहा कि इस संबंध में चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा गया है।       

ज्ञापन में भाजपा ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बार-बार और लगातार आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर आयोग का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी के निराधार, अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण, अपुष्ट, झूठे एवं मानहानिकारक आरोपों के ये महज कुछ विशिष्ट उदाहरण हैं।’’      

प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने मुलाकात की और इस संबंध में अपना ज्ञापन सौंपा।

    

नकवी ने कहा कि चुनाव आयोग के लिये यह चिंता का विषय होना चाहिए क्योंकि राहुल गांधी ‘‘बड़ी बेशर्मी से झूठ फैला रहे हैं और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं’’।      

भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के ‘‘पक्षपातपूर्ण रवैये’’ के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment