मोदी ने जो लोकप्रियता अर्जित की वह वैश्विक मानकों के हिसाब से ‘ऐतिहासिक’: तेजस्वी सूर्या

Last Updated 04 Jun 2024 11:18:16 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो लोकप्रियता अर्जित की है वह वैश्विक मानकों के हिसाब से ‘ऐतिहासिक’ है।


तेजस्वी सूर्या (फाइल फोटो)

बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे सूर्या ने ‘विवेकहीन तुष्टीकरण’ के लिए विपक्षी दलों की आलोचना भी की।

उन्होंने कहा, ‘‘यह देश के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक दिन है। शायद ही दुनिया में किसी भी लोकतांत्रिक देश में ऐसा कोई समानांतर नेता नहीं है जहां देश के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता को लगातार तीसरी बार और पिछले दो बार की तुलना में बराबर या बड़े तरीके से चुना गया हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस लिहाज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह की लोकप्रियता अर्जित की है, वह वैश्विक मानकों के हिसाब से भी ऐतिहासिक है।’’

सूर्या के अनुसार, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक मोड़ साबित हुए क्योंकि लोगों ने लगभग 30 वर्षों के बाद एक स्थिर और निर्णायक सरकार को चुना और मुख्य रूप से उस विमर्श के आधार पर चुना जो भारत में सबसे तेज गति के विकास के लिए विकास और प्रगतिशील दृष्टिकोण के आसपास केंद्रित थी।

तैंतीस वर्षीय भाजपा नेता ने कहा, ‘‘विपक्ष ने मुफ्त बिजली, मुफ्त बस (सेवाएं), मुफ्त मानदेय से लेकर सब कुछ का वादा किया था। यहां तक कि उन्होंने जो भी वादा किया वह देश के बजट से अधिक है। कोई भी मतदाता इस तरह के नासमझ तुष्टिकरण का शिकार हो जाता।’’

सूर्या ने मतगणना से पहले मंगलवार को अपने आवास पर विशेष पूजा-अर्चना की।
 

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment