लोकसभा चुनाव 2024: मुरैना में BSP को झटका, पूर्व विधायक बलवीर डंडोतिया BJP में शामिल
Last Updated 25 Apr 2024 09:57:40 AM IST
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले तक दल-बदल का दौर जारी है। बुधवार को मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के बसपा के पूर्व विधायक बलबीर सिंह दंडोतिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
![]() लोकसभा चुनाव 2024 |
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष सागर में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक बलवीर दंडोतिया ने भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासोन्मुखी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उनका मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री व विधायक भूपेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।
| Tweet![]() |