Lok Sabha Elections 2024 : आज अमित शाह पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र व कर्नाटक में करेंगे जनसभा
Last Updated 23 Apr 2024 09:45:28 AM IST
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुंकार भरते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि शाह पश्चिम बंगाल में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार अभियान और चुनावी माहौल की समीक्षा भी कर सकते हैं।
![]() Lok Sabha Elections 2024 |
अमित शाह सुबह 11:30 बजे पश्चिम बंगाल के मालदह दक्षिण में रोड शो करेंगे। इसके बाद वह 12:45 बजे के लगभग पश्चिम बंगाल के ही रायगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पश्चिम बंगाल में दो चुनावी कार्यक्रम और बैठक के बाद शाह महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे।
वहां शाम 4:30 बजे के लगभग अकोला में रैली करेंगे।
इसके बाद वह कर्नाटक पहुंचकर शाम सात बजे बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।
| Tweet![]() |