Lok sabha election 2024 : Bhopal में PM Modi के रोड शो की तैयारी में जुटे सीएम मोहन यादव
Lok sabha election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार 24 अप्रैल को रोड शो है। इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में भाजपा जुट गई है।
![]() Lok sabha election 2024 |
राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को तमाम भाजपा नेताओं के साथ प्रस्तावित रोड शो के रास्ते का जायजा लिया।
राजधानी के एयरटेल चौराहे से नानके पेट्रोल पंप तक गुरुवार को प्रधानमंत्री का रोड शो होने वाला है।
इस मार्ग का आज रात मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय सहित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री के भोपाल में होने वाले रोड शो के मद्देजनर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
जिस मार्ग से रोड शो होना है वहां सड़क किनारे बेरीकेटिंग की जा रही है। वहीं, सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जा रही है।
| Tweet![]() |